DTC बस ने एक के बाद एक कई वाहनों को रौंदा, अनियंत्रित बस का वीडियो हुआ वायरल

Published

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार बस का नियंत्रण ड्राइवर से टूट गया। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर काल बनकर दौड़ने लगी। अनियंत्रित बस ने एक के बाद एक वाहन को सड़क पर रौंदना शुरू कर दिया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है।

ये हादसा दिल्ली के रोहिणी इलाके का बताया जा रहा है। शनिवार को करीब 2:24 बजे दिल्ली की ये दर्दनाक घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डीटीसी बस के चालक (ड्राइवर) ने बस से नियंत्रण खो दिया।

जिसके बाद अनियंत्रित बस ने एक कार, एक ईरिक्शा और कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद बस ड्राइवर को हिरासत मं ले लिया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि ड्राइवर और बस को हिरासत में ले लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।