Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में अब आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पढ़ाई महंगी होने जा रही है। विश्वविद्यालय (Delhi University) स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाने की तैयारी में लगा हुआ है। बीटेक प्रोग्राम, पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड लॉ प्रोग्राम (बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी), इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटेप), विदेशी छात्रों के लिए, पीएचडी व एनसीवेब (नॉन कॉलेजिऐट महिला शिक्षा बोर्ड) में फीस की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं बीटेक कोर्स में आने वाले चार साल तक फीस बढ़ाने की तैयारी की गई है।
फीस संशोधन कमेटी की सिफारिशों को कुलपति की मिली मंजूरी
फीस संशोधन कमेटी की सिफारिशों को कुलपति की मंजूरी मिल चुकी है जिसके बाद इसे शनिवार को होने जा रही कार्यकारी परिषद की बैठक में रिपोर्टिंग आइटम के रूप में रखा जाएगा। बीटेक के इस साल के फीस स्ट्रक्चर पर अपनी नजर डालें तो फीस में सलाना 8,000 रुपये बढ़ाया गया है। आज के समय में बीटेक की फीस वार्षिक 2,16,000 है, जिसे बढ़ाकर 2,24,000 किया जा रहा है। लॉ प्रोग्राम में फीस 1,90,000 है, जिसे बढ़ाकर 1,99,700 किया जा रहा है। एनसीवेब के बीए व बीकॉम प्रोग्राम में कि जो फीस 3200-3600 तक है, उसे बढ़ाकर 7,130 रुपये तक किया जा रहा है।
“इस तरह से फीस बढ़ोतरी करना अनुचित”
DU की कार्यकारी परिषद के सदस्य अमन कुमार ने बताया कि इस फीस बढ़ोतरी को नियम 11जी के तहत कार्यकारी परिषद की बैठक में रिपोर्टिंग आइटम के रूप में रखा जाएगा। इस तरह से फीस बढ़ोतरी करना अनुचित है क्योंकि इससे निम्न वर्ग व उच्च मध्य वर्गीय छात्रों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। DU एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और यहां निम्न आय वर्ग वाले छात्र भी कम फीस में पढ़ाई करते है लेकिन फीस बढ़ोतरी करने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ेगा। विश्वविद्यालयों को स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए कहा जा रहा है जिससे केंद्रीय विश्वविद्यालयों का व्यवसायीकरण और निजीकरण हो रहा है। इस तरह से आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के छात्र कहां जाएंगे।
बीटेक की चार साल तक बढ़ने वाली प्रस्तावित फीस
सत्र फीस
- 2024-25 2,24,000
- 2025-26 2,35,200
- 2026-27 2,46,960
- 2027-28 2,59,310
यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल के वीरों की गाथा को दर्शाती हैं ये फिल्में, आज ही देखें