भारत ने किया ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान

Published
Ebrahim Raisi Death

Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर गहरा शोक जताते हुए इस दुर्घटना पर चिंता जाहिर की। वहीं अब भारत ने 21 मई यानी आज ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।

बता दें रईसी के बेल 212 हेलिकॉप्टर ने अजरबैजान से 19 मई की शाम करीब 5 बजे ईरान के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 2 घंटे बाद ही हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया। फिर बाद में अजरबैजान और ईरान के बॉर्डर के पास वरजेघन के घने जंगल में हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आई। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बता दें करीब 17 घंटे बाद ईरान के राष्ट्रपति की मौत की पुष्टि हुई। ईरान के राष्ट्रपति के साथ हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। सभी के सभी हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए।

लेखक-प्रियंका लाल