पहले चरण में कम वोटिंग से चिंतित ECI, बैठक में बना प्लान कैसे हो हीट वेव में मतदान?

Published
Election Commission Holds Meeting
Election Commission Holds Meeting

Election Commission Holds Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। वहीं पहले चरण में अनुमान से कम वोटिंग दर्ज होने पर चुनाव आयोग ने चिंता जताई है। चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपनी रणनीति में सुधार करने की प्लानिंग शुरू कर दी है।

हीट वेव और सामान्य से ज्यादा तापमान को लेकर चुनाव आयोग ने तमाम हितधारकों के साथ बैठक की है। बैठक में अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि आखिर कैसे बढ़ते तापमान के बीच मतदाताओं को सहूलियत दी जा सके। जिससे की मतदान प्रतिशत पर जो असर पड़ा है वो न पड़े।

बता दें इस बैठक में IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के साथ मौसम विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने भाग लिया।