Election Commission: चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताते हुए खारिज कर दिया. चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोपों से दूर रहने के लिए भी लिखा है.
आरोप बेबुनियाद… उनमें तथ्यों की कमी
मंगलवार (29 अक्टूबर, 2024) को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखित जवाब में ECI ने कहा कि EVM पूरी तरह से सुरक्षित है और बैट्री का नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ता. ऐसे में आरोप बेबुनियाद हैं और उनमें तथ्यों की कमी है.
देश की सबसे पुरानी पार्टी को हिदायत
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बीते एक साल के पांच ऐसे विशिष्ट मामलों का हवाला भी दिया है. आयोग ने इन मामलों का जिक्र किया और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को बिना किसी सबूत के चुनावी कार्यों पर आदतन हमलों से बचना चाहिये.
निराधार दावे से बचे पार्टी
भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा में हाल ही में हुए चुनावों में अनियमितताओं के बारे में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें “निराधार, गलत और तथ्यों से रहित” करार दिया. कांग्रेस पार्टी को लिखे पत्र में आयोग ने उनसे हर चुनाव के बाद निराधार दावे करने से बचने का आग्रह किया और पार्टी पर बिना किसी आधार के “सामान्य” संदेह पैदा करने का आरोप लगाया.
सख्त कदम उठाने की सलाह
ईसीआई ने कांग्रेस को इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की सलाह दी और आगाह किया कि गैर-जिम्मेदाराना आरोप, खासकर मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय के आसपास, सार्वजनिक अशांति, अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं.
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए थे?
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 8 अक्टूबर को मतों की गिनती के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी. वहीं कुछ वोटिंग मशीनों की बैटरी 60 से 80 प्रतिशत थी. बीजेपी को उस जगह ज्यादा मिले जहां पर बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी जबकि कांग्रेस को उस जगह ज्यादा वोट मिले जहां बैटरी 60 से 80 प्रतिशत तक चार्ज थी.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी महिला ने की भारतीय पुरुष से शादी, क्या CAA के तहत मिलेगी नागरिकता