पश्चिम बंगाल में EC का बड़ा एक्शन, पुरुलिया के एसपी को बदलने का दिया आदेश

Published
Assembly By Elections
Assembly By Elections

Election Commission News: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए पुरुलिया के एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है। आयोग ने पुरुलिया एसपी के साथ ही पूर्वा मेदिनीपुर के एसडीपीओ दिबाकर दास, भूपति नगर थाने के ओसी गोपाल पाठक और तबादला पोटाशपुर थाने के ओसी राजू कुंडू को भी बदलने का आदेश दिया है। आयोग ने इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से चुनाव से जुड़े कार्यों से अलग करने का आदेश दिया है।

चुनाव आयोग ने वहां के एसपी और एसडीपीओ पुर्बा मेदिनीपुर के पद के लिए तीन योग्य अधिकारियों का पैनल बनाकर देने के लिए कहा है। वहीं ओसी भूपति नगर थाना और पोटाशपुर थाना के लिए योग्य अफसरों के नाम का भी पैनल मांगा है। चुनाव आयोग ने 20 मई सुबह 10 बजे तक का समय दिया है, इस संबंध में रिपोर्ट करने के लिए आदेश पश्चिम बंगाल को दिया है।

लेखक – आयुष राज