हेमंत सोरेन की जमानत के खिलाफ ED पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Published

ED challenges Hemant Soren’s Bail: झामुमो नेता हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने बीते शुक्रवार को जमानत दे दी है। जमानत के बाद हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं 8 जुलाई को हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड विधानसभा में विश्वात मत हासिल किया। इन सब के बीच अब ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें, ईडी ने हाईकोर्ट के जमानत आदेश को गैरकानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी का कहना है कि हाई कोर्ट का आदेश अवैध और टिप्पणियां पक्षपातपूर्ण है।

हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं- हाई कोर्ट

बता दें, हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत देते हुए कहा था, हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। वहीं ईडी के वकील एसवी राजू ने कहा था कि हेमंत सोरेन प्रभावशाली व्यक्ति हैं। अगर उन्हें जमानत मिली तो वह राज्य की मशीनरी का इस्तेमाल करते हुए जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

लेखक-प्रियंका लाल