कोर्ट से ED ने की केजरीवाल के खिलाफ शिकायत, केजरीवाल को नया समन जारी

Published

नई दिल्ली/डेस्क: आबकारी नीति मामले में अब तक ED आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, पार्टी संचार प्रभारी विजय नायर और कुछ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब एक बार फिर शराब घोटाला से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ED की शिकायत पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा है.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज

ED ने धन शोधन जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में नयी शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से संबंधित मामले के सिलसिले में ईडी के आठ समन की अवहेलना कर चुके हैं.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बुधवार को दावा था किया कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें एजेंसी से नोटिस मिलने बंद हो जाएंगे.

हेमंत सोरेन वाली कार्रवाई

ईडी ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 174 (लोक सेवक के आदेश का पालन न करना) के साथ पठित धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) की धारा 63 (4) के अलावा अन्य धाराओं के तहत नयी शिकायत दर्ज कराई है. इसी तरह की कार्रवाई ईडी ने जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ भी की थी.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *