ED Raid in Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. राज्य में चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, ED ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर छापेमारी की है, जो अभी जारी है. ईडी ने यह कार्रवाई बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है.
झारखंड और पश्चिम बंगाल में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी
मंगलवार (12 नवंबर) यानी आज सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने (ED Raid in Jharkhand) झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुल 17 स्थानों पर छापेमारी शुरू की. बता दें, इस साल जून को झारखंड के रांची के बरियातू पुलिस स्टेशन में कथित बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर एक मामला दर्ज हुआ. जिसे ईडी ने अब अपने हाथ में ले लिया है. वहीं, सितंबर में ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ मामले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था. इसी सिलसिले में ये छापेमारी ईडी द्वारा की जा रही है.
बांग्लादेश सीमा पर सक्रिय कई सिंडिकेट!
सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल और झारखंड उन राज्यों में शामिल हैं जो बांग्लादेश सीमा से सटे हुए हैं. ऐसे में यहां कई सिंडिकेट सक्रिय हो गए हैं जो बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से सीमा पार करा रहे हैं. ये सिंडिकेट बांग्लादेशियों के नकली कागजात और आधार कार्ड बनवाते हैं, और फिर इन घुसपैठियों से पैसा लेते हैं. इन्हीं सिंडिकेट और घुसपैठ को खत्म करने के लिए ईडी ने ये कार्रवाई की है.