रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर ED की छापेमारी, 1 करोड़ नकद, 7 करोड़ के सोने के आभूषण समेत कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद

Published
ED की छापेमारी

Chandigarh News: लोटस 300 प्रोजेक्ट मामले में ईडी (ED) ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में ईडी ने आज (19 सितंबर) कार्रवाई करते हुए सेवानिवृत्त अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित घर पर छापेमारी की। बता दें कि ये मामला लोटस 300 हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है, जिसके खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

ईडी ने छापेमारी के दौरान 1 करोड़ नकद, 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ रुपये, सोने के आभूषण और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

लोटस 300 प्रोजेक्‍ट मामले में ED द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई। यह 300 करोड़ के घोटाले का मामला है। ED ने इस मामले में दिल्‍ली के अलावा नोएडा, मेरठ और चंडीगढ़ में छापेमारी की। इसी दौरान नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रिटायर्ड IAS मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित घर पर भी ED ने छापेमारी की।

ईडी के अधिकारियों ने जब रिटायर्ड IAS मोहिंदर सिंह के घर (Chandigarh News) पर छापा मारा, तो हीरों का भंडार मिला। इनकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Haryana BJP Manifesto: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया 20 सूत्रीय ‘संकल्प पत्र’