शिक्षा मंत्री आतिशी का सरकार पर सबसे बड़ा आरोप, चुनाव से पहले 4 और आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करेंगे

Published

नई दिल्ली/डेस्क: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी नीत केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की तरफ से उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में शामिल नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया ईडी अब उनके साथ-साथ सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया करेगी.

AAP नेता आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले दो महीनों में, वे 4 और आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. जिन नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा उनमें सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दुर्गेश पाठक और राघव चड्डा शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी अभी भी मजबूत

आतिशी ने आगे कहा कि कल ईडी ने एक बयान के आधार पर सौरभ भारद्वाज और मेरा नाम कोर्ट में लिया, जो डेढ़ साल से ईडी और सीबीआई के पास मौजूद है. ये बयान उनकी चार्जशीट में है. ये बयान सीबीआई की चार्जशीट में भी है, तो फिर इस बयान को उछालने की वजह क्या थी?

इस बयान को उठाने की वजह ये थी कि अब बीजेपी को लगता है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन के जेल में होते हुए भी, आम आदमी पार्टी अभी एकजुट और मजबूत है. अब वे आम आदमी पार्टी के नेतृत्व की अगली पंक्ति को जेल में डालने की योजना बना रहे हैं.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *