KCR Comments on Congress: कांग्रेस पर टिप्पणी करना तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को महंगा पड़ गया है। दरअसल चुनाव आयोग ने टिप्पणी को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया है। साथ ही उनसे जवाब भी मांगा है। बता दें कांग्रेस नेता जी निरंजन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने कहा, के. चंद्रशेखर राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की आलोचना करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
बता दें चुनाव आयोग ने के. चंद्रशेखर राव को 5 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही चुनाव आयोग ने उनसे 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक टिप्पणी के संबंध में उनका रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है।