छठे चरण के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी, कल होगा 58 सीटों पर मतदान

Published
Assembly By Elections
Assembly By Elections

EC News: चुनाव आयोग ने छठे चरण के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। छठे चरण चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 58 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में हरियाणा ,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, बिहार, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान होना है। इसके अलावा ओडिशा के 42 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होनी है।

चुनाव आयोग की छठे चरण के लिए तैयारी पूरी

चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्रों पर पीने का पानी, रैंप, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं की पूरी व्यवस्था कर दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहा है। छठे चरण में लगभग 11.4 लाख मतदान अधिकारी होंगे और करीब 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता छठे चरण में भाग लेंगे। इसके लिए लगभग 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

लेखक – आयुष राज