By-Election: यूपी, पंजाब और केरल की 14 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है. इन सीटों पर अब मतदान 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगा.
अब यूपी की सभी 9 विधानसभा सीटों (By-Election) पर होने वाले उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे. वहीं पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है.
इन सीटों पर 13 नवंबर को होना था चुनाव
इलेक्शन कमीशन ने 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी. जिसमें महाराष्ट्र के 16-नांदेड़ संसदीय क्षेत्र और उत्तराखंड के 07-केदारनाथ संसदीय क्षेत्र को छोड़कर सभी उपचुनावों के लिए मतदान की तारीख 13 नवंबर तय की गई थी.
क्यों किया गया चुनाव की तारीख में बदलाव?
चुनाव आयोग के अनुसार, राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं. जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में परेशानी आ सकती है और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा. जिस वजह से चुनाव आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन कानून पर नहीं सुनी गई बात तो छोड़ देंगे जेपीसी! विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला को लिखा लेटर