Election Result 2024: काउंटिंग के बीच अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हुई BJP,भाजपा मुख्यालय में छनने लगी जलेबी

Published
Election Result 2024

Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज आने वाला है. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही रुझान आना शुरू हो गए हैं. धीरे-धीरे नतीजे साफ होने लगेंगे. ये चुनावी मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए और और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में जेएमएम और बीजेपी के बीच टक्कर है तो वहीं महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है. ऐसे में भाजपा इन सभी जगहों पर जीत का भरोसा जता रही है. इस बीच बीजेपी ने जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और दिल्ली बीजेपी (Election Result 2024) मुख्यालय में जलेबियां भी बननी शुरू हो गई हैं.

बीजेपी ने जश्न की तैयारी शुरू की

बीजेपी ने अपने जीत के उत्सव की शुरुआत मिठाई से करने का फैसला लिया है. इसीलिए, वोटों की गिनती से पहले ही पार्टी मुख्यालय में जलेबी बनाई जा रही हैं, ताकि कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मुंह मीठा किया जा सके. यह पारंपरिक तौर पर शुभ काम की शुरुआत मानी जाती है, और बीजेपी अपने संभावित जीत का जश्न मिठाई के साथ मनाना चाहती है.

मुख्यालय में जश्न की तैयारियां

बीजेपी मुख्यालय में जीत के जश्न के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. सुबह से ही खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. पार्टी दफ्तर में भट्टी पर जलेबियां तली जा रही हैं और दूसरी ओर स्वादिष्ट भोजन भी तैयार किया जा रहा है. इस उत्साह से साफ है कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है और वह इसे अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मनाना चाहती है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? जानें 2019 में क्या थे नतीजे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *