अगले हफ्ते हो सकती है जम्मू कश्मीर में चुनाव की घोषणा, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट का इंतजार

Published

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। बता दें कि चुनाव के ऐलान के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और होम मिनिस्ट्री की ओर से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट आने के बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि निर्वाचन आयोग कल यानी बुधवार को गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकता है।

2014 में हुआ था जम्मू कश्मीर में आखिरी विधानसभी चुनाव

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में साल 2014 में आखिरी विधानसभा चुनाव हुआ था, वह विधानसभा चुनाव पांच चरणों में आयोजित किया गया था। अब 10 साल बाद यानी 2024 में एक बार फिर यहां चुनाव की हलचल तेज हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी सितंबर तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था, इसके अलावा कई राजनीतिक दल भी प्रदेश में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।