हिमाचल की सभी 4 सीटों पर एक जून को होगा चुनाव

Published
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

Himachal Pradesh News: लोकसभा चुनाव को लेकर आखिरी चरण के लिए आज प्रचार प्रसार थम गया है। हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है जबकि नतीजे 4 जून को आएगा। हिमाचल की सभी चार लोकसभा सीट के साथ वहां के छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई थी हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 51 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

हिमाचल के इन सीटों पर होना है मतदान

आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के सभी चार लोकसभा सीटें, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला में 1 जून को मतदान होना है। पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार बीजेपी ने रणनीति बदली हुई दिखी। कांग्रेस भी हिमाचल में इस बार खाता खोलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

लेखक – आयुष राज