कश्मीर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Published

नई दिल्ली/डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी के शव का पता ड्रोन के जरिए चला है। इतना ही नहीं ढेर आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई है। बता दें, बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी के बीच आतंकी जंगल की तरफ भाग गए। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवान द्वारा जंगल की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर किया था हमला

बता दें, बीते कुछ दिनों पहले कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया था। इस हमले में ड्राइवर के साथ 10 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ और डोडा जिले में भी आतंकियों ने हमला किया था। जिसके बाद से सुरक्षाबलों की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं इन सब के बीच लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान आज जम्मू के दौरे पर हैं

लेखक-प्रियंका लाल