Jaisalmer Commando Shot in Head: उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जोधपुर से जैसलमेर जा रहे ERT कमांडो के सिर में लगी गोली; हालत नाजुक

Published

Jaisalmer Commando Shot in Head: जैसलमेर में पुलिस की ईआरटी टीम के कमांडो के सिर में गोली लग गई। गोली सिर के आर-पार हो गई। जोधपुर से जैसलमेर आते समय रास्ते में जैसलमेर के पास यह घटना हुई है। घायल कमांडो को गंभीर हालत में जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद एसपी सुधीर कुमार जवाहिर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। घायल जवान दिनेश कुमार पुत्र माला राम सांचौर जिले का रहने वाले हैं।

गोली कैसे लगी?

जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के 10 जवानों की टीम एक गाड़ी में जोधपुर से जैसलमेर आ रही थी। जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर पहले जवान दिनेश कुमार के साथ ये घटना हो गई। अब इसकी जांच की जा रही है कि गोली कैसे लगी? घायल जवान दिनेश कुमार को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जैसलमेर से जोधपुर ले जाया जा रहा है। घायल जवान को जवाहिर अस्पताल जैसलमेर में 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। 1 यूनिट ब्लड एंबुलेंस में चढ़ाते हुए लेकर जा रहे हैं। इसके अलावा 2 यूनिट ब्लड एंबुलेंस में साथ लेकर गए हैं। बताया जा रहा है उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 2 दिवसीय जैसलमेर दौरे पर 13 जून को आ रहे हैं। उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ही यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने जवान पहुंच रहे थे। इसी दौरान ये घटना हो गई।