बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में हुई शामिल

Published

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में बहुत कम समय बचा है। निर्वाचन आयोग आज शनिवार को तीन बजे इसकी घोषणा करेगा। इसके पहले, लोगों का राजनीतिक दलों में शामिल होने का माहौल बढ़ रहा है। लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल का दामन थाम लिया है।

जानकार बताते हैं कि पार्टी उन्होंने चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। वे पार्टी की स्टार चुनाव प्रचार हो सकती हैं। अनुराधा पौडवाल को कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए देखा गया है। उन्हें राम मंदिर में भजन गाते हुए भी देखा गया था.।

अनुराधा पौडवाल की उम्र लगभग 70 साल है। उनकी शादी अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा आदित्य पौडवाल और एक बेटी कविता पौडवाल। पति की मृत्यु के बाद उन पर अपने बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी आ गई। उनकी जुगलबंदी गुलशन कुमार के साथ थी, जिनके साथ उन्होंने कई हिट गाने दिये। लेकिन इसके बाद अनुराधा ने फिल्मी गानों से संन्यास ले लिया और भजन गाने लगीं।

लेखक करन शर्मा