पानी की टंकी पर चढ़े किसान नेता, मांगे नहीं मानने पर प्रशासन को छलांग लगाने की दी चेतावनी

Published
Farmer leader climbs on water tank, warns administration to jump if demands are not accepted
Farmer leader climbs on water tank, warns administration to jump if demands are not accepted

श्रीगंगानगर। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह अपनी मांगों को लेकर आज पानी की टंकी पर चढ़ गए. इतना ही नहीं सिंह ने टंकी से छलांग लगाने की चेतावनी भी दी. संदीप का कहा है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो वह टंकी से छलांग लगा देंगे. बता दें कि सिंह जिले की अनाज मंडी में पानी की टंकी पर चढ़ गए.

वहीं जब प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और किसान नेता को टंकी से उतरने के लिए समझाइश की. लेकिन किसान टस से मस नहीं हुआ और अपनी मांगों को दोहराता रहा. बता दें कि किसान नेता गंगनहर में पानी को लेकर और किसानों के ट्रैक्टर घर से उठा कर ले जाने के मामले में आक्रोशित है.

बता दें कि संदीप सिंह ने टंकी पर चढ़कर वीडियो भी बनाया. सिंह ने वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला. वहीं मौके पर कोतवाल देवेन्द्र सिंह राठौड़, तहसीलदार नंदलाल व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. किसान से समझाइश की जा रही है.

(Also Read- हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग, 4 आरोपी गिरफ्तार)