यूरिया नहीं मिलने से परेशान किसान, सड़क पर किया चक्का जाम

Published
Farmer
Farmer

छिंदवाड़ा/मध्य प्रदेश: किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत रहते हैं। कभी मौसम की मार से फसलें बर्बाद हो जाती हैं तो कभी सूखा पड़ने से नुकसान होता है। बहुत मुश्किल के बाद तो किसानों को मुआवजा मिल पाता है। छिंदवाड़ा में किसान यूरिया नहीं मिलने से परेशान हैं।

किसानों ने यूरिया नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। अमरवाड़ा – छिंदवाड़ा नरसिंहपुर में एनएच 547 अमरवाड़ा बाईपास और सिंगोड़ी बाय पास में किसानों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। किसानों ने इस दौरान चक्का जाम कर दिया।

किसानों ने बताया कि हम 4 दिनों से अमरवाड़ा के वेयरहाउस आ रहे हैं। लेकिन हमें यूरिया नहीं दी जा रही है। किसानों का कहना है कि वेयर हाउस में पर्याप्त मात्रा में यूरिया रखा हुआ है, फिर भी कहा जा रहा है कि यूरिया नहीं है।

आक्रोशित किसानों ने सुबह अमरवाड़ा बाईपास में जमकर प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से रोड के दोनों साइड लंबे-लंबे वाहनों की कतार लग गई। मौके पर नगर निरीक्षक और तहसीलदार छवि पंत ने पहुंचकर किसानों को समझाया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि यूरिया डीएपी की कोई कमी नहीं है, कल से सभी किसानों को यूरिया मिलेगी।

रिपोर्ट: अनिल सराठे

लेखक: रोहन मिश्रा