बारां। जिले में गुरूवार दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आंधी के साथ हुई बरसात से बरन कृषि उपज मंडी में किसान और व्यापारियों की पड़ी कृषि जींस भीग गई कई किसानों की जींस पानी में बह गई जिससे उन्हें खासा नुकसान हुआ.
व्यापारियों को भी हुआ नुकसान
बता दें कि बारां में आयोजित डोल मेले में व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा. तेज आंधी-तूफान से डोल मेले की पुलिस चौकी के टेंट पर एक पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से एक जवान को हल्की चोट आई है. हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बड़ी सर्तकता दिखाई और पास खड़े लोगों को मेला कैम्प में सुरक्षित पहुंचा दिया.
तेज-आंधी के साथ हुई बरसात
घायल पुलिसकर्मी केसराम ने बताया कि अचानक मौसम में बदलाब से तेज-आंधी के साथ बरसात हुई, जिससे यह नुकसान हुआ है. उन्होंने आगे जानकारी दी कि कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लोग तेज धूप और उमस से परेशान रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग की है.
(Also Read- ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग को लेकर ठेका कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल)