नोएडा में किसानों ने किया चक्का जाम

Published

नई दिल्ली/डेस्क: किसानों की अगुवाई में चल रहे प्रदर्शन से सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम होने के साथ-साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। सड़कों पर गाड़ियों के पहिये जाम हैं और यात्री घंटों से फंसे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जाने वाले एक्सप्रेसवे को भी बंद कर दिया गया है।

पुलिस तैनात है, लेकिन तैयारी में कमी

सड़कों पर पुलिस की तैनाती है, लेकिन जाम के सामने उनकी तैयारी कम पड़ गई है। नोएडा प्रशासन पुलिस ने प्रदर्शन के समय ट्रैफिक को डायवर्ट करने का आदेश जारी किया था, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ गई है। नोएडा की सड़कें अब बिल्कुल जाम हो गई हैं।

धारा-144 लागू, सीमाएं सील

नोएडा में पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है और जिले की सभी सीमाएं अगले 24 घंटे के लिए सील कर दी गई हैं।

कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट

अव्यवस्था से बचाव के लिए कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने गोलचक्कर चौक, सैक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक आदि पर यातायात का डायवर्जन किया है।

लेखक: करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *