किसानों का दिल्ली कूच… सुरक्षा चाक चौबंद, 2 हजार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

Published

नई दिल्ली/डेस्क: किसान आज पंजाब से दिल्ली कूच करेंगे. प्रदर्शनकारी शंभू बॉर्डर पर डटे हैं. किसानों का कूच रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा चाक चौबंद है. शंभू बॉर्डर पर दंगा रोधी पुलिस के 700 जवान तैनात हैं. पंजाब से हरियाणा जाने वाली भारी मशीनों की आवाजही पर रोक है. अंबाला से सोनीपत तक हरियाणा पुलिस भी चौकस है. किसानों के दिल्ली कूच से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए आप Newindia24x7 के साथ बने रहिए.

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के प्रशासन ने कहा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत गुट’ द्वारा अलग-अलग स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से नॉलेज पार्क मैट्रो स्टेशन पर जमा होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, LG गोलचक्कर से मोजर बेयर गोलचक्कर होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च प्रस्तावित है.

किसानों को शंभू बॉर्डर की तरफ हैवी मशीनरी ले जाने से रोकने पर मंगलवार देर रात पंजाब पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई. यह घटना शंभू बॉर्डर से 5 किमी पहले पंजाब की तरफ हुई. किसानों से झड़प में पटियाला शंभू थाना के SHO इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क और मोहाली के SP जगविंदर सिंह चीमा घायल हो गए. इन्हें रात को ही अस्पताल में दाखिल करवाया गया. पंजाब DGP के आदेश पर इन्होंने शंभू बॉर्डर से करीब 5 किमी पहले नाकाबंदी की हुई थी.

किसानों की तैयारियां

  • शंभू व खनौरी बॉर्डर पर 2 हजार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व अन्य वाहन जमा हैं.
  • आंसू गैस व पानी की बौछारों से निपटने को ट्रैक्टर-ट्रॉली में पानी की टंकियां रखेंगे.
  • ड्रोन से पतंगबाजी में माहिर युवा निपटेंगे.
  • बैरिकेड्स तोड़ने को कवर्ड जेसीबी, पोकलेन मशीनें मंगाईं। दावा- इन पर बुलेट्स, आंसू गैस के गोले बेअसर हैं.
  • घग्गर नदी में की गई खुदाई पाटने के लिए 5 हजार कट्टों में मिट्टी भरी.
  • बॉर्डर पर महिला ब्रिगेड भी पहुंचीं
  • कूच में 40 किसान संगठन, 20 से ज्यादा खापें शामिल होंगी.
  • 6 एडवोकेट की लीगल टीम बनाई है.

लेखक: इमरान अंसारी