पेट्रोल पंप पर बेटे ने की मारपीट तो पिता ने दी धमकी, AAP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

Published

नई दिल्ली/डेस्क: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक अमानतुल्लाह के बेटे और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में झड़प होती नजर आ रही है।

इस मामले में नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे पर आरोप है कि बेटे ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की, वहीं मौके पर पहुंचकर विधायक ने पेट्रोल पंप के मालिक के साथ कई कर्मचारियों को धमकाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक सुबह 9:30 बजे विधायक अमानतुल्लाह का बेटा पेट्रोल पंप पहुंचा था। जहां उसने जल्दी तेल भरवाने के लिए गाड़ियों की लाइन तोड़ने की कोशिश की जिसपर पंप कर्मियों ने विधायक के बेटे को रोका । आरोप है कि पंप कर्मियों के रोकने पर विधायक के बेटे ने मारपीट की। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अमानतुल्लाह ने वहां मौजूद लोगों को घमकाया।