Female Office Outfit: ऑफिस जाते समय सबसे पहले हम इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि आज क्या पहनें. वहीं बात अगर फीमेल्स की हो तो लड़कियां अक्सर अपने आउटफिट को लेकर सबसे ज्यादा चूजी होती है. हर दिन सेम ड्रेस पहनकर जाना भी आपकी पर्सनालिटी को सुट नहीं करता. घर के बाद अगर हम सबसे अधिक टाइम स्पेंड करते हैं, तो वो जगह आपका ऑफिस ही है, जहां आप रोजाना 8 से 10 घंटे बिताते हैं. आपके आस-पास कई कुलिग भी मौजूद रहते हैं. ऐसे में आपका अट्रेक्टिव दिखना ज्यादा जरूरी हो जाता है.
लेकिन अगर रोजाना आप भी अपने ऑफिस वियर को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. आज हम आपको बताएंगे ढेरों ऑप्शन्स जिन्हें आप ऑफिस के लिए ट्राय कर सकते हैं.
हाइनेक टॉप और जीन्स (High Neck Top And Jeans)
हाइनेक टॉप और जीन्स का मैच आपके लुक को बेहतरीन बना देगा. इससे दिनभर में अनकंफर्ट भी फील नहीं होगा. यह क्लासी लुक आपको ऑफिस में सबसे अलग दिखाएगा.
प्लेन शर्ट और पैंट (Plain Shirt And Pant)
फॉर्मल वियर हमेशा सदाबहार लुक है. जो हर किसी लड़की पर जंचता है. ऑफिस वियर के लिए इससे अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता.
टॉप और स्कर्ट (Top And Skirt)
ऑफिस जाने के लिए आप स्कर्ट के साथ टॉप कैरी कर सकते हैं. यह आपके लुक को सबसे अलग बना देगा. ऑफिस वियर के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है.
प्लाजो पेंट और कुर्ती (Plazo pant And Kurti)
यह आपको ट्रेडिशनल लुक देगा. ऑफिस में प्लाजो पेंट और कुर्ती भी पहना जा सकता है. यह एक आरामदायक आउटफिट है, जो हर किसी पर सुट करता है.
मॉम जीन्स के साथ प्लेन टीशर्ट (Mom Jeans And T shirt)
मॉम जीन्स आजकल काफी ट्रेंड में है. इसके साथ प्लेन शर्ट या टी शर्ट ट्राय किया जा सकता है. यह ऑफिस में आपका लुक बिल्कुल रखता है. इस के साथ प्रिंटेड टॉप भी खूब फबेगा.