चारधाम यात्रा के लिए जारी ग्रीन कार्ड के आंकड़े 23 हजार पार, टूटे सारे रिकॉर्ड!

Published
Chardham Yatra 2024
Chardham Yatra 2024

नई दिल्ली/डेस्क: सरकार ने प्रदेश में चारधाम में आने वाले यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए पंजीकरण की तिथियों पर ही चारधाम यात्रा करने की अपेक्षा की है. यह स्पष्ट किया गया है कि चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है.

आंकड़ा 23 हजार के पार

चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ आए दिन भढ़ती जा रही है. चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड का आंकड़ा 23 हजार के पार पहुंच गया है. आपको बता दें, टैक्सी के लिए सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी हुआ है. इससे परिवहन विभाग एक करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुका है.

23,662 ग्रीनकार्ड बन चुके

चारधाम यात्रा के लिए 4 अप्रैल से ग्रीनकार्ड बनाने का काम हुआ शुरू था. बता दें कि अब तक 23,662 ग्रीनकार्ड बन चुके हैं. इनमें बसों की संख्या 2,557, मिनी बस 3,665, मैक्सी कैब 5,481, साथ ही टैक्सी कैब के 11,959 ग्रीन कार्ड शामिल हैं.

ट्रिप कार्ड भी जारी

परिवहन विभाग को इन ग्रीन कार्ड से अब तक एक करोड़ 19 लाख 12 हजार 150 रुपये शुल्क प्राप्त हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक 17,986 ट्रिप कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

लेखक- वेदिका प्रदीप