वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्योग मंडलों के साथ करेंगी प्री-बजट बैठकें, जानें किस दिन होगा बजट पेश

Published
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली/डेस्क: 9 जून को केंद्र की नई सरकार का गठन हो चुका है। वहीं नए सिरे से सरकारी कामकाज भी शुरू होने लगे हैं। वहीं ऐसे में 20 जून यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्दोग मंडलों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श करेंगी।

22 जुलाई को निर्मला सीतारमण पेश कर सकती हैं बजट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 22 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यूनियन बजट पेश कर सकती हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट (यूनियन बजट 2024) में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आर्थिक एजेंडा तय किया जाएगा।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की ये हैं प्राथमिकताएं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल की प्राथमिकता खाद्य मंहगाई दर को घटाना और बेरोजगारी को कम करना साथ ही कृषि क्षेत्र में तनाव से निपटना, रोजगार पैदा करना, कैपिटल एक्सपेंडिचर की रफ्तार को बनाए रखना जैसी और भी कई पॉलिसी पर है।

लेखक-प्रियंका लाल