सपा के ट्वीट पर मचा बवाल, 9 बच्चों की मौत की झूठी खबर फैलाने के मामले में सपा पर मुकदमा दर्ज!

Published

अमेठी/उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ। देश भर में इस दिन राम भक्तों ने अपने-अपने तरीके से उत्साह व्यक्त किया। जिसको लेकर भक्तों द्वारा भंडारे किए गए, पंडाल लगाए गए और जुलूस निकाले गए। लेकिन अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला जा रहा जुलूस दुर्घटना का शिकार हो गया। जिससे संबंधित एक झूठी खबर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित की गई। जब घटना की पूरी जानकारी सामने आई तो वह खबर पूरी तरह झूंठी निकली। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए ट्वीट पर बवाल मचा है।

बता दें कि अमेठी में एक साथ नौ बच्चों की मौत को दिखाकर झूठी सहानुभूति हासिल करने से मामला गरमा चुका है। अमेठी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा समाजवादी पार्टी के खिलाफ झूठ मनगढ़ंत और सरकार की छवि धूमिल करने वाले ट्वीट का संज्ञान लिया गया। बीजेपी ने ट्वीट का संज्ञान लेते हुए तत्काल समाजवादी पार्टी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए 9 बच्चे

बता दें कि अमेठी में 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिपोर्टिंग चौकी टीकर माफी के करनाईपुर, रानीपुर गांव से भारी संख्या में बूढ़े नौजवान और बच्चों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी। यह शोभायात्रा दुरई का पुरवा स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई। जहां शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया था।

वहीं से शोभायात्रा खत्म होने के उपरांत घर वापस आते समय डीजे हाई टेंशन विद्युत की 11000 वोल्ट के लाइन की चपेट में आ गया। जिससे डीजे पर सवार कुल 9 बच्चे घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर गौरीगंज भेजा गया।

जहां पर सभी का इलाज हुआ, वही 15 वर्षीय एक किशोर नंदन गंभीर रूप से घायल था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के तत्काल बाद उसको लखनऊ स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अब इस मामले में बीजेपी द्वारा समाजवादी पार्टी के खिलाफ इस तरह गैर जिम्मेदाराना, झूठ, मनगढ़ंत और सरकार की छवि धूमिल करने वाले ट्वीट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *