FIR registered against Madhavi Latha: इस विवाद को लेकर बीजेपी की फायरब्रांड नेता माधवी लता के खिलाफ FIR दर्ज

Published

FIR registered against Madhavi Latha: हैदराबाद में एक मस्जिद के सामने तीर चलाने के आरोप में पार्टी प्रचारक माधवी लता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के शेख इमरान ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. यह एफआईआर धारा 295ए के तहत दर्ज की गई है.

माधवी लता का यह विवाद रामनवमी जुलूस के दौरान उनके एक वीडियो जारी होने के बाद खड़ा हुआ. वीडियो में उन्हें मस्जिद की ओर इशारा करते हुए तीर चलाते हुए दिखाया गया है.

हालांकि, माधवी लता ने इस विवाद को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने मस्जिद की ओर तीर नहीं चलाया था, बल्कि उनका वीडियो एडिट किया गया था. इस मामले में और अधिक जानकारी के लिए जांच की जा रही है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है.

लेखक: करन शर्मा