नोएडा जिला अस्पताल में लगी आग, आग लगने की वजह कर देगी हैरान!

Published
Fire in Noida Hospital
Fire in Noida Hospital

नई दिल्ली/डेस्क: नोएडा सेक्टर 39 में स्थित जिसा अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया. जिला अस्पताल के बेसमेंट में सर्वर रूम में आग लग गई. यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ.

बेसमेंट रूम में आग

जिला अस्पताल के बेसमेंट रूम में आग की खबर सुनते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचे. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. खबरों के मुताबिक आग लगने के कारण सर्वर रूम में रखी बैटरी जलकर राख हो गई.

जनहानि की कोई खबर नहीं

जब धुआं दिखने पर गार्डों ने डाक्टरों को सूचना दी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन सुरक्षा कदम उठाते हुए आइसीयू इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे तल पर शिफ्ट कर दिया गया.

सीएफओ प्रदीप चौबे का बयान

इस हादसे पर सीएफओ प्रदीप चौबे ने कहा, “आग की सूचना सुबह 3:55 बजे पर मिली. तुरंत हमने 8 दमकल की गाड़ियां यहां भेजी. डॉक्टर ने मरीज को तुरंत शिफ्ट कर दिया था हमारी टीम यहां पहुंचकर आग बुझाई. आग UPS की बैटरी से शुरू हुआ था, जानकारी में पता चला कि ये बैटरी 25 दिन पहले ही दूसरी जगह से बदला गया था. कोई जनहानि नहीं हुई है सभी मरीज सुरक्षित हैं.”

लेखक- वेदिका प्रदीप