नोएडा की एक झुग्गी में लगी भीषण आग, 3 मासूम बच्चों की मौत, पिता घायल

Published

Fire Breaks out in Noida Slum: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 8 से आग लगने की एक बड़ी खबर आई है। बता दें, नोएडा सेक्टर- 8 के फेज-1 की एक झुग्गी में आग लग गई। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं बच्चों के पिता की हालत काफी गंभीर है। जिन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे घर में आग लगी थी। जब घर में 10 और 7 साल की दो बेटियां और पांच साल का एक लड़का बिस्तर पर सो रहा था, वहीं जबकि माता-पिता जमीन पर सो रहे थे। जैसे ही आस-पास के लोगों को आग की घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने सबसे पहले दमकल स्टेशन की इसकी सूचना दी। जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। 10 मिनट में आग पर काबू पाया गया। बता दें, मरने वाले बच्चों के पिता बैटरी रिक्शा चलाते हैं। और उनके रिक्शा की बैटरी कमरे में चार्ज हो रही थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बैटरी की वजह से ही कमरे में आग लगी है। फिलहाल आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *