नई दिल्ली। सोमवार देर रात केरल के कासरगोड में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें आठ गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अलग-आलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है.
मीडिया एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब वीरकावु मंदिर के पास एक पटाखा स्टोर में आग लग गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई.
शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच लिया घटना का जायजा
वहीं इस घटना के बाद जिला कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया.घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि वो आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं. जबकि स्थानीय समुदाय पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए अन्य प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें : हेमंत बिस्वा सरमा का दावा राज्य में बढ़ रही मुस्लिम आबादी, कहा-सरकार बनी तो झारखंड में भी लागू होगा NRC