पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर चलती ट्रेन में फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Published
पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर चलती ट्रेन में फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। ओडिशा से दिल्ली आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस पर ओडिशा के भद्रक जिले में अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर गोलियां चलाने की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार चरम्पा स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन पर कथित तौर पर गोलियां चला दी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

घटना में कोई हताहत नहीं

पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि मंगलवार को पुरी से आनंद विहार को जा रही गाड़ी संख्या- 12815 नंदनकानन एक्सप्रेस पर गोलियां चला दी. जिसके कारण ट्रेन के शौचालय का कांच टूट गया और यात्रियों में अफरा-तफरी का मच गया. स्थानीय रेलवे पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

पुलिस की चार टीमों का गठन

रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और उसे वापस पुरी तक ले गए. पुलिस स्टेशन प्रभारी SK बहिनीपति ने नंदनकानन एक्सप्रेस में गोली चलने की घटना को लेकर कहा कि मंगलवार सुबह 9 से 9.30 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली कि भद्रक पार करने के बाद चरम्पा स्टेशन के पास नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी हुई.

ये भी पढ़ें : झारखंड चुनाव के लिए INDIA गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 7 गारंटियों का ऐलान

घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए GRP और RPF ने ट्रेन को पुरी तक पहुंचाया. RPF और स्थानीय पुलिस समेत कुल 4 टीमें घटना की जांच कर रही हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *