पहले मवेशी ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, फिर काल बनकर आया डंपर! 3 की मौत

Published
Pali Road Accident

Pali Road Accident: पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में एक एंबुलेंस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, एक एंबुलेंस चालक हादेस में बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया.

क्या है पूरी घटना?

जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस गुजरात के पालनपुर से एक मरीज को जोधपुर ले जा रही थी. इसी बीच सड़क पर अचानक आए मवेशी की एंबुलेंस से टक्कर हो गई. इस घटना के बाद एंबुलेंस क्षतिग्रस्त गई. जिसके बाद मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी बीच एक तेज रफ्तार डंपर काल बनकर आया और एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया.

डंपर की भीषण टक्कर से मरीज के साथ मौजूद दो महिला उछलकर कई फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियां में जा गिरी. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा की दोनों महिलाएं अशोक से मिलने पालनपुर गईं थीं. बता दें, हादसे में एक एम्बुलेंस चालक की भी मौत हो गई है. वहीं, एक एम्बुलेंस चालक घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है.

उपचार के बाद मरीज को जोधपुर ले जा रहा था परिवार

रोहट थाना पुलिस के मुताबिक, जालौर जिले के वादानया निवासी अशोक का पालनपुर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था. वहीं जब उसकी तबीयत में सुधार हो गया तब मंगलवार को एंबुलेंस के जरिए अशोक के परिवार वाले उसे जोधपुर लेकर जा रहे थे. इसी बीच उनकी एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *