Bihar में पांच नए IPS की होगी तैनाती, बतौर ट्रेनी इन जिलों में देंगे सेवाएं

Published

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बिहार में पांच नए IPS की तैनाती को मंजूरी दी है. अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) जे एस गंगवार ने इसकी जानकारी दी है. ADG ने बताया कि राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी में सभी नए IPS का प्रशिक्षण चल रहा है.

डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के जरिए मूल्यांकन

जे एस गंगवार ने बताया कि सभी IPS ऑफिसर्स को जिला अलॉट कर दिया गया है. प्रशिक्षण खत्म होने के बाद इन्हें विभिन्न जिलों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. ADG ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के बाद इनका मूल्यांकन किया जाएगा और फिर ये पुलिस एकेडमी हैदराबाद जाएंगे जहां से वापस आने के बाद उनकी रेगुलर पोस्टिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें : पर्थ में भी नहीं थमा Virat Kohli का फ्लॉप शो, पूर्व ओपनर ने बताई खराब फॉर्म की वजह

पांच नए IPS में चार महिलाएं

  • मि शैलजा
  • संकेत कुमार
  • सुश्री गरिमा
  • साक्षी
  • सुश्री कोमल मीणा

डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के लिए शैलजा को वैशाली जिला ट्रेनी के तौर पर अलॉट किया गया है. संकेत कुमार को ट्रेनिंग के लिए सारण जिला भेजा जाएगा जबकि सुश्री गरिमा को ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा है. साक्षी जो बिहार की मूल निवासी हैं उन्हें बेगूसराय ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा तो सुश्री कोमल मीणा को दरभंगा भेजा जा रहा है. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *