उत्तराधिकारी को लेकर सवालों पर नवीन पटनायक ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात

Published
ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक
ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक

नई दिल्ली/डेस्क: ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर सियासत काफी तेज हो गई है। वहीं इस बीच ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक के उत्तराधिकारी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में अब नवीन पटनायक का बड़ा बयान आया है।

उन्होंने कहा, “जब भी मुझसे मेरे उत्तराधिकारी के बारे में पूछा गया, मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह पांडियन नहीं हैं। मैं फिर से दोहराता हूं कि ओडिशा के लोग मेरे उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे। पांडियन की कुछ आलोचना हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पांडियन पार्टी में शामिल हुए, उन्होंने कोई पद नहीं संभाला। उन्होंने इन चुनावों में किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ा। जब भी मुझसे मेरे उत्तराधिकारी के बारे में पूछा गया, मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह पांडियन नहीं हैं। मैं फिर से दोहराता हूं कि ओडिशा के लोग मेरे उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे।”

लेखक-प्रियंका लाल