बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के चार आरोपियों को दिए गए थे 25 लाख रुपये, कार, फ्लैट और दुबई यात्रा जैसे लालच

Published

मुंबई के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए 18 आरोपियों में से चार को 25 लाख रुपये, एक कार, एक फ्लैट और दुबई यात्रा का लालच दिया गया था. इस बात का खुलासा उनके पूछताछ में हुआ.

पुणे से दो आरोपी गिरफ्तार

बुधवार को पुलिस ने इस साजिश में शामिल होने के आरोप में पुणे के रहने वाले आदित्य गुलांकर (22) और रफीक शेख (22) को गिरफ्तार किया. दोनों को अदालत में पेश किया गया और 13 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. ये दोनों गरीब परिवार से हैं और इनके नाम की जानकारी रूपेश मोहोल की पूछताछ के दौरान सामने आई.

साजिश में शामिल रकम और हथियारों का खुलासा

पूछताछ में पता चला कि रामफूलचंद कनोजिया (43) ने रूपेश मोहोल (22), शिवम कोहाड़ (20), करण साल्वे (19), और गौरव अपूने (23) को दुबई यात्रा, 25 लाख रुपये नकद, एक कार और एक फ्लैट का लालच दिया था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कनोजिया को यह रकम जालंधर के एक फरार आरोपी जीशान अख्तर (23) से मिलनी थी। अख्तर ने 10 बैंक खातों से चार लाख रुपये से अधिक रकम ट्रांसफर की थी.

हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम

गुलांकर और शेख को एक 9mm पिस्टल और गोलियां सौंपी गई थीं, जिनका उपयोग इस अपराध में होना था. यह हथियार मुंबई से पुणे भेजा गया और कोहाड़ के घर से बरामद किया गया. पुलिस ने कनोजिया के पनवेल स्थित घर से एक देसी पिस्तौल भी बरामद की है. अब तक कुल पांच हथियार और 64 गोलियां आरोपियों से जब्त की जा चुकी हैं, जिसमें तुर्की और ऑस्ट्रेलिया निर्मित पिस्तौल शामिल हैं. लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या का मकसद अब तक साफ नहीं हो सका है. गिरफ्तार 18 आरोपियों में से 14 जेल में हैं और चार पुलिस हिरासत में हैं.