78th Independence Day: ईरान से लेकर अमेरिका तक ने दी भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Published

78th Independence Day: भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया है । वहीं, अब दुनियाभर के नेता भारत की आजादी के 78 साल होने पर बधाई दे रहे हैं। अमेरिका, ईरान समेत कई देशों ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं है।

अमेरिका ने दी भारत को शुभकामनाएं

अमेरिका के राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन ने दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की। साथ ही कहा कि दोनों देश एक गहरा रिश्ता साझा करते हैं, जो लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानव गरिमा के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है।

नॉर्वे की राजदूत ने दी शुभकामनाएं

नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘हैप्पी इंडिपेंडेंस डे इंडिया! नॉर्वे से प्यार के साथ! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!’

ईरान ने दी शुभकामनाएं

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान मित्र राष्ट्र और भारत गणराज्य की सरकार को उनके स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता है। सर्वांगीण संबंधों को मजबूत करना दोनों देशों के आपसी एजेंडे में है।’