FSSAI: A1 और A2 के लेबल के साथ ही होगी दूध और उससे बने प्रोडक्ट्स की बिक्री, FSSAI ने वापस ली एडवाइजरी

Published
FSSAI
FSSAI

FSSAI: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी FSSAI ने 21 अगस्त को जारी की गई अपनी एडवाइजरी को वापस ले लिया है। अब दूध और दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स A1 और A2 लेबल के साथ बिकते रहेंगे। ये लेबलिंग प्रोटिन के गायों की अलग-अलग नस्लों के आधार पर दूध में अंतर बताती है। बता दें कि पहले फुड रेगुलेटर ने 21 अगस्त को दूध की पैकेजिंग पर A1 और A2 लेबलिंग को भ्रामक बताकर उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कहा था।

एडवाइजरी को लिया वापस

फूड रेगलेटर FSSAI ने कहा कि उसने सभी ई-कॉमर्स फूड बिजनेस ऑपरेटर से बातचीत के बाद अपनी नई एडवाइजरी जारी कर दूध से लेबलिंग हटाने के निर्देश देने वाली एडवाइजरी को वापस ले लिया है। अब बिजनेस ऑपरेटर और डेयरी कंपनियां A1 और A2 लेबलिंग के साथ अपने दूध या दूध से बने उत्पादों की बिक्री को जारी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bengal Bandh: बंगाल बंद… BJP नेता की गाड़ी पर फायरिंग, क्या बोले शुभेंदु अधिकारी?