G7 Summit 2024: PM मोदी ने विश्व नेताओं से की मुलाकात, हुई द्विपक्षीय बैठक

Published
G7 Summit 2024
G7 Summit 2024

G7 Summit 2024: पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 समिट के लिए इटली गए हुए हैं। पीएम ने आज (14 जून) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के पीएम त्रृषि सुनक से मुलाकात की। वहीं रूस-यूक्रेन जंग के बीच सबसे अधिक चर्चा मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की है। मुलाकात के समय दोनों नेता एक-दूसरे के गले लगे। इसके बाद उनकी द्विपक्षीय बैठक भी हुई। वहीं आज शाम पीएम मोदी इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात करेंगे।

पहले मुलाकात फिर हुई द्विपक्षीय बैठक

भारत के पीएम और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, कनेक्टिविटी और संस्कृति सहित साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

वहीं पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम से भी मुलाकात की। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अपुलिया में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

लेखक: रंजना कुमारी