गदर 2 ने बनाया सनी देओल को शाहरुख , आमिर, सलमान, प्रभास और रणबीर से भी बड़ा सुपरस्टार

Published
Gadar 2 Movie Review: The entire movie rested on the shoulders of Sunny Deol, the songs of the film rocked
Gadar 2: The entire movie rested on the shoulders of Sunny Deol, the songs of the film rocked

नई दिल्ली/डेस्क: Gadar 2 Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर घमाल मचा रही फिल्म “गदर 2” आए दिन बड़े बड़े रिकॉर्ड को बड़ी ही आसानी से तोड़ती नज़र आ रही है। फिल्म की रिलीज के दूसरे शनिवार को ही “गदर 2” ने बॉक्स ऑफिस में 31.07 करोड़ रुपए की कमाई की और “बाहुबली 2” को पछाड़ दिया।

इस फिल्म का जावा दूसरे रविवार को भी जारी रहा है। दसवें दिन के कलेक्शन में इसने विशेष ग्रोथ दिखाई, जिसके साथ ही एक और रिकॉर्ड टूट गया। इस फिल्म की शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने दूसरे रविवार को लगभग 39 से 40 करोड़ रुपए की कमाई की।

इसके साथ ही, इस अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म “गदर 2” के दस दिनों के कुल कलेक्शन 376 करोड़ रुपए को पार कर लिया है। इस फिल्म ने “बाहुबली: द कन्क्लूजन” का ऑल टाइम कलेक्शन रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिसका लगभग 10 करोड़ रुपए की कमाई थी। दूसरे रविवार को “गदर 2” ने करीब 34.5 करोड़ रुपए की कमाई की।

तोड़े बड़ी मूवीज़ के लाइफटाइम रिकॉर्ड्स

साथ ही, “Gadar 2” ने “Tiger Zinda Hai” (339.16 Crore), “PK” (340.8 Crore) और “Sanju” (342.53 Crore) की लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है, और इससे यह हिंदी फिल्मों की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

दूसरे सप्ताह में भी “गदर 2” के लिए हर दिन एक नया रिकॉर्ड होने की उम्मीद है। मंगलवार तक, यानि 12वें दिन तक, फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

आइए, एक नजर डालते हैं ऑल टाइम टॉप 5 ग्रॉसर्स पर (दूसरे रविवार के आधार पर):

  • “गदर 2” (2023) – 39-40 करोड़ रुपए
  • “बाहुबली 2” (2017) – 34.5 करोड़ रुपए
  • “दंगल” (2016) – 32.04 करोड़ रुपए
  • “पठान” (2023) – 28.50 करोड़ रुपए
  • “संजू” (2018) – 28.05 करोड़ रुपए

लेखक: करन शर्मा