500 रुपये में गैस सिलेंडर… छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जारी किया घोषणापत्र

Published

छत्तीसगढ़: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नज़दीक आ गए है. जिसमें शामिल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है. चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए सभी पार्टियां एक्टिव मोड में नज़र आ रही है. सभी पार्टियां अपने घोषणापत्र से जनता को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी रविवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के लिए कई बड़ी घोषणा की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार की वापसी होगी तो राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों की जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी और इससे न सिर्फ उन जातियों को राजनीतिक लाभ मिलेगा जो इन वर्गों में पिछड़ी हुई हैं. बल्कि, सरकार उनके लिए विशेष नीति बनाकर उन्हें सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देगी.

कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या-क्या है?

  1. युवाओं को उद्योग लगाने 50% तक सब्सिडी
  2. 500 रुपये में गैस सिलेंडर
  3. 10 लाख तक मुफ्त इलाज
  4. जातीय जनगणना
  5. कर्जा माफी
  6. 200 यूनिट फ्री बिजली
  7. स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ
  8. दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त
  9. 17.50 लाख आवास
  10. भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार प्रति वर्ष
  11. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
  12. 12.धान का 3200 देगी कांग्रेस सरकार
  13. पीजी तक निःशुल्क शिक्षा
  14. तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 6 हजार
  15. 700 नए रीपा
  16. लघु वनोपज में अतिरिक्त 10 रुपये
  17. राजीव गांधी भुहिन को 7 हज़ार से बढ़ाकर 10 हजार
  18. परिवहन व्यवसायियों के कर और कर्ज माफी19. सभी सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे
  19. अंत्येष्टि के लिए निशुल्क लकड़ी
  20. तिवरा(लाखड़ी) की खरीदी समर्थन मूल्य में

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का PM मोदी पर हमला

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि वो नाम लेकर बीजेपी की गारंटियां पेश कर रहे हैं, हमारे घोषणा से बीजेपी घबरा गई है, उनके गारंटी पर कौन भरोसा करेगा? जुमलेबाजों की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता.

लेखक: इमरान अंसारी