Jalandhar Breaking News: जालंधर में बर्फ की फैक्ट्री में गैस हुई लीक, पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील

Published

जालंधर/पंजाब: जालंधर के दामोरिया पुल के नजदीक बर्फ के कारखाने (फैक्ट्री) में गैस लीक होने का मामला सामने आया है। थाना 3 के अंतगर्त आने वाली एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के साथ बने बर्फ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने की वजह से इलाके के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

बता दें कि गैस लीक होने के दौरान दोमोरिया पुल के आस-पास गुजर रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस लीक होने से उन्हें आंखों में जलन हो रही है और एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

इस घटना के बाद पुलिस ने उस पूरे इलाके को सील कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में बहुत ज्यादा गैस लीक हो रही है। इस गैस का आंखों व नाक पर बहुत ज्यादा असर हो रहा है। फैक्ट्री के अंदर भी अभी काफी लोग फंसे हुए हैं।