गौतम गंभीर का आज टीम इंडिया के हेड कोच का इंटरव्यू, एकमात्र उम्मीदवार हैं गंभीर

Published

नई दिल्ली/डेस्क: टीम इंडिया के नए कोच की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुका है। ऐसे में आज कोच पद के लिए आवेदन करने वाले एकमात्र उम्मीदवार गौतम गंभीर ऑनलाइन जूम कॉल के जरिए क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सामने इंटरव्यू के लिए मौजूद होंगे। बता दें, भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल यूएस-वेस्टइंडीज में जारी टी-20 वर्लर्ड कप के बाद खत्म हो रहा है।

जुलाई से 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा नए कोच का कार्यकाल

नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा। ऐस में माना जा रहा है कि गौतम गंभीर का भारतीय पुरुष टीम का कोच बनना तय है। अगर गौतम गंभीर हेड कोच बनते हैं तो उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक होगा। बता दें, गौतम गंभीर अभी आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटॉर भी हैं।

BCCI ने मई में पद के लिए मांगे थे आवेदन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मई के मध्य में इस पद के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसकी अंतिम तिथि आईपीएल फाइनल के अगले दिन, 27 मई थी।

लेखक-प्रियंका लाल