RIP PANKAJ UDHAS: सुरों के बदाशाह कहे जाने वाले गजल गायक पंकज उधास चारण 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। पंकज उधास लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर सिंगर की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए दी है। परिवार ने स्टेटमेंट में लिखा है- “बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन की जानकारी देते हुए दुखी हैं। पंकज किस बीमारी से जूझ रहे थे इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।”
“चिट्ठी आई है…” गजल से शोहरत पाने वाले पंकज उदास को गायिकी की दुनिया में बहुत नाम मिला था। यह गजल 1986 में रिलीज फिल्म ‘नाम’ से लोगों की जुबान पर चढ़ी। इसके अलावा भी पंकज उधास ने कई गजलों को अपनी आवाज दी, जिनमें ये दिल्लगी, फिर तेरी कहानी याद आई, चले तो कट ही जाएगा और तेरे बिन शामिल है