Girl Hair Annoying: लड़कियों के बाल से परेशान छात्रों ने प्रिंसिपल को दी अर्जी, सोशल मीडिया पर वायरल

Published
Girl Hair Annoying
Girl Hair Annoying

Girl Hair Annoying: सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीजें वायरल होती रहती है जिसे देख हम सोच में पड़ जाते है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो खुब वायरल हो रहा है। बता दें कि कुछ छात्रों ने अपने प्रिंसिपल को एक मजेदार अर्जी दी, जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल से लड़कियों और लड़कों को अलग-अलग बैठाए जाने की मांग की है। लड़कों ने कहा है कि उनकी क्लास की लड़कियां हमेशा कतार में शरूआत की दो सीटें ले लेती हैं, जिससे उनके बाल उनकी डेस्क पर गिरते है और लड़कों को परेशानी होती है। इस मजेदार लेटर ने सभी को खूब हंसाया हैं।

क्लास के लड़कों ने की प्रिंसिपल से रिक्वेस्ट

बता दें कि अपूर्वा नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने ऑनलाइन एक फोटो साझा किया है और लिखा है कि, “मेरा छोटा भाई और उसकी क्लास के लड़के अलग सीट की डिमांड कर रहे हैं।” उन्होंने अर्जी में प्रिंसिपल को लिखा, “हम सभी लड़के आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि लड़कियों को अलग सीट दिया जाएं क्योंकि वे हर कतार की शुरूआती दो सीटें दो ले लेती हैं।”

लड़कों ने अर्जी में लिखा हैं कि लड़कियों के पीछे बैठने वाले लड़कों को उनकी लंबी बालों की परेशानी झेलनी पड़ती है जो उनकी डेस्क पर आते है। अर्जी पर उस दिन क्लास में मौजूद सभी लड़कों के साइन भी थे। शेयर किए जाने के बाद से इस अर्जी को पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और 8,400 से अधिक लोगों ने लाइक्स किया है।

यह भी पढ़ें: Health Tips: सुबह उठते ही पिएं गर्म पानी… आखिर इस बात में कितनी सच्चाई?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *