जालौर। जिला मुख्यालय पर राजेन्द्र सूरी कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय में कालीबाई भील मेघावी एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
रामलाल मेघवाल ने कार्यक्रम को किया संबोधित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जालोर के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा जालोर और महाविद्यालय प्राचार्य समेत कॉलेज स्टाफ सहित छात्राएं मौजूद रहीं. इस दौरान रामलाल मेघवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है.
स्कूटी प्राप्त होने पर छात्राओं ने जाहिर की खुशी
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांवों एवं छोटे कस्बों तक महाविद्यालय एवं विद्यालय खोलने एवं स्कूटी प्राप्त करने वाली लाभार्थी छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों को बधाई दी. इस मौके पर लाभार्थी छात्रा शिल्पा कंवर ने स्कूटी प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया तथा इस योजना को छात्रा हित में वरदान साबित होना बताया.
(Also Read- 4 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में टीचर गिरफ्तार)