Gmail Tips: जीमेल से ऐसे हटाएं बेकार के मैसेज, बचाएं स्टोरेज का पैसा

Published

Gmail Tips: जीमेल आज के दौर में लगभग सभी यूज़ करते हैं, किसी भी ऑफिशियल काम के लिए जीमेल का इस्तेमाल सबसे किया जाता है। ऐसे में कभी – कभी कई सारे अनवांटेड इमेल से हमारे जीमेल का स्पेस भर जाता है। इन अनचाहे सेल्स में प्रमोशनल, सोशल, जंक, न्यूजलेटर और स्पैम ईमेल दिखने लगते हैं।

क्या है पहला तरीका जिससे आप अपने जीमेल स्टोरेज को कर सकेंगे फ्री?

  • आप सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर जीमेल को ओपन करें
  • फिर इसके बाद उस अनवांटेड ईमेल को खोले जिसे आप नहीं देखना चाहते हैं
  • मैसेज के नीचे अनसब्सक्राईब का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • और इसके बाद आपको संबंधित कंपनी से ईमेल आना बंद हो जाएगा

क्या है दूसरा तरीका?

  • जीमेल को ओपन करके इनबॉक्स में चले जाएं
  • उसके बाद किसी भी एक ईमेल के आइकान पर टैप करें ताकि वो सेलेक्ट हो जाए
  • ऐसा करने पर ऊपर सेलेक्ट ऑल का एक चेकबॉक्स दिखाई देगा
  • बस उस चेकबॉक्स पर क्लिक करके एक साथ कई ईमेल्स को डिलीट कर सकते हैं
  • इनबॉक्स के अलावा इसी तरह से आप जंक, सोशल और प्रोमोशनल ईमेल्स को भी आसानी से डिलीट कर सकेंगे